आज के डिजिटल युग में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसने 3D एनिमेशन के बारे में ना सुना हो। आप सामान्यतः कार्टून, हॉलीवुडज़, बॉलीवुड में इन एनीमेशन को देखते हैं अब यह एनिमेशन करियर के एक विकल्प के रूप में चयनित करने का शानदार अवसर बनता जा रहा है। इसके साथ ही भारत एनिमेशन उद्योग में एक वैश्विक केंद्र के रूप में पहचान हासिल कर चुका है। यदि एनिमेशन की जॉब की बात करें तो कलात्मक दृष्टि से यह अनुभव कार्य के साथ-साथ सैलरी के आकर्षक पैकेज उपलब्ध कराता है। यदि आप भी थ्री डी एनिमेशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको समस्त जानकारी मिलेगी। आइए जानते हैं 3डी एनिमेशन होता क्या है?
3डी एनिमेशन क्या होता है?
3डी एनिमेशन को जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर एडमिशन होता क्या है? दरअसल, एनिमेशन शब्द लैटिन शब्द के ‘एनिमा’ (Anima) से निकला है। आसान शब्दों में एनिमेशन का अर्थ होता है किसी ऑब्जेक्ट को एक जगह से दूसरी जगह हिलाना। वही हिलाई गयी ऑब्जेक्ट ‘एनिमेटेड ऑब्जेक्ट’ कहलाती है।
वहीं दूसरी ओर 3डी एनिमेशन की बात करें तो आपने अक्सर फिल्मों में इसे देखा होगा। इसमें सभी ऑब्जेक्ट थ्री डाइमेंशनल स्पेस में दिखाई देते हैं। इसमें ऑब्जेक्ट इस तरह घूमता है जिससे कि यह बिल्कुल असली प्रतीत होता है। 3डी एनिमेशन का सबसे ज्यादा प्रयोग गेम्स में किया जाता है। इसके अलावा हॉलीवुड, बॉलीवुड, कार्टून्स आदि क्षेत्रों में भी इसका उपयोग किया जाता है।
3डी एनिमेशन में करियर के लिए शिक्षा
इस क्षेत्र में आप 12वीं पास करने के बाद दाखिल हो सकते हैं। 12वीं करने के बाद यदि आप 3D एनीमेशन से संबंधित डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो आप एक 3D एनिमेटर के रूप में काम कर सकते हैं। इसके लिए आप एनिमेशन के किसी भी एक फील्ड में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं।
3D एनीमेशन कोर्स के लिए एडमिशन आप किसी भी कॉलेज और इंस्टिट्यूट में कर सकते हैं। यह दो प्रकार से होता है एक तो मेरिट और दूसरा है प्रवेश परीक्षा के आधार पर। मेरिट आधार के लिए आपको अंकों के क्राइटेरिया को पूरा करना पड़ेगा जबकि प्रवेश परीक्षा क्लियर करने के बाद आप आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों में सीधे प्रवेश कर सकते हैं। 3D एनीमेशन कोर्सेज तीन लेवल पर किए जाते हैं जो कि निम्न है:-
- सर्टिफिकेट कोर्स: यह कोर्स 3 से 6 महीने का होता है जिसकी फीस 15,000 से 25,000 तक होती है।
- डिप्लोमा कोर्स: डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल के ही होते हैं। इनकी फीस 35,000 से 70,000 के मध्य होती है।
- डिग्री कोर्स: यह कोर्स 3 साल का होता है जिसकी फीस 2 लाख से 5 लाख के बीच होती है।
3डी एनिमेशन के क्षेत्र में बहुत सारे कोर्स है जिनमें आप दाखिला ले सकते हैं। इनमें से कुछ कोर्स निम्नलिखित है:-
- एडवांस प्रोग्राम इन 3D एनीमेशन
- सर्टिफिकेट इन 3D एनीमेशन
- डिप्लोमा इन एनीमेशन इंजीनियरिंग
- एनीमेशन एंड वीएफएक्स (VFX)
- बैचलर इन डिजाइन इन वीएफएक्स एंड एनिमेशन
- बीएससी एनीमेशन एंड गेमिंग
- बीएससी इन डिजिटल फिल्म मेकिंग
- बीए इन डिजिटल फिल्म मेकिंग
- बीए इन एनीमेशन एंड सीजी आर्ट्स
- डिप्लोमा इन विजुअल इफेक्ट
- बीएससी एनीमेशन
- 3D एनीमेशन एंड फिल्म मेकिंग
- एडवांस 3D एनीमेशन इन माया
3D एनीमेशन के लिए कॉलेज
- सीजी मंत्रा, नोएडा
- गेको एनिमेशन, दिल्ली
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- गलगोटिया यूनिवर्सिटी
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- आईआईटी,गुवाहाटी
- आईआईटी मुंबई
- एडिटवर्क्स स्कूल ऑफ एनिमेशन, दिल्ली
- एनिट्यूंस इंस्टीट्यूट, गाजियाबाद
- जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमेशन
- एरिना एनिमेशन, दिल्ली एंड विभिन्न शहर
3डी एनिमेशन में स्कोप
3D एनीमेशन एनीमेशन इंडस्ट्री का हिस्सा है। इसका सीधा सा मतलब है कि इसमे फिल्म समेत एनिमेशन के लिए करियर के कई स्कोप मौजूद हैं। आज का युग डिजिटल युग है तथा इसमें कोई भी काम 3डी एनिमेशन के बिना चलना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में 3डी एनिमेशन के क्षेत्र में स्कोप भरमार है। आप निम्नलिखित इंडस्ट्री में 3D एनिमेटर के रूप में काम कर सकते हैं:-
- गेम डेवलपमेंट इंडस्ट्री
- फिल्म इंडस्ट्री
- प्रोडक्शन हाउस
- टीवी इंडस्ट्री
- मीडिया
- डिजिटल मीडिया
- प्रिंटिंग
- वेब डिजाइनिंग
- रियल स्टेट
- फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस
- ई लर्निंग
- आर्किटेक्चर
एक बार विशेषज्ञता हासिल करने के बाद आप कई क्षेत्र में काम कर सकते हैं जैसे –
- 2D डिज़ाइनर और मोल्डिंग
- 3D डिज़ाइनर और मॉडलिंग
- छवि संपादक
- लेआउट कलाकार
- स्टोरीबोर्ड कलाकार
- बैकग्राउंड आर्टिस्ट
- खेल डिजाइन
- क्लीन अप आर्टिस्ट
- रेडिंग आर्टिस्ट
- एडिटर
- इलस्ट्रेटर
- मोशन ग्राफिक आर्टिस्ट
- रिंगिंग आर्टिस्ट
- डिजाइन विजुअल आर्टिस्ट
- इंटरेक्शन डिजाइनर
- मोडलेर
- आर्ट डिज़ाइनर
3D एनिमेशन में सैलरी
3डी एनिमेशन के क्षेत्र में जब आप एक जूनियर कलाकार या प्रशिक्षु के तौर पर दाखिल होते हैं तो आपका शुरुआती वेतन 8,000 से 15,000 प्रतिमाह होता है। जब आप इस क्षेत्र में 2 से 3 साल का अनुभव हासिल कर लेते हैं तो आपकी सैलरी 25,000 से 40,000 रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा यदि आप जल्द नौकरी पाना चाहते तो आप फ्रीलांसर के रूप में वेब एनिमेशन बनाने, ग्राफिक डिजाइनिंग करने का काम कर सकते हैं।