हर आर्ट के अलग प्रेमी होते हैं। टैटू बनाना ये भी एक आर्ट है। बहुत कम ही लोग जानते होंगे इस फील्ड में भी प्रोफेशनल्स होते हैं। जो बकायदे इसमें लाइसेंस लेते हैं। यूं तो टैटू आर्ट पुराने समय से चलन में है। लेकिन तब
यह कहीं न कहीं परम्परा से जुड़ा हुआ था। लोग ईश्वर का नाम, उनका चित्र या कोई पारंपरिक धरोहर टैटू के जरिये शरीर पर गुदवाते थे, पर अब इसमें विषयों की भरमार है।
लेकिन आज यूथ के बीच टैटू आर्ट ट्रेंड में है और ये उनका एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। टैटू आर्ट के ट्रेंड में आने से इसमें करियर की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। टैटू मेकिंग को व्यवसाय बनाने के लिए आप में कला से लगाव, धैर्य और परफेक्शन होना पहली शर्त है, क्योंकि शरीर पर एक बार टैटू बनाने के बाद दोबारा इसमें सुधार की गुंजाइश कम ही बचती है।
कैसे करें शुरुआत –
टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए किसी बड़ी डिग्री या डिप्लोमा का होना बहुत जरूरी नहीं है। इसके लिए कई संस्थानों ने सामान्य ट्रेनिंग के जरिये टैटू मेकिंग सिखा कर लाइसेंस देना शुरू किया है। इसका लाइसेंस पाने के लिए एलायंस ऑफ प्रोफेशनल टैटूइस्ट्स (एपीटी) ने कुछ आधारभूत योग्यता मानक तय किए हैं। वैसे तो टैटू मेकिंग का कोर्स किसी कॉलेज/इंस्टीट्यूट में नहीं सिखाया जाता, अगर आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं, तो-
• किसी प्रोफेशनल के अंडर ही टैटू सीखना शुरू करें।
• आजकल कई पार्लर भी टैटू मेकिंग सिखाते हैं, लेकिन अच्छे से पूछताछ करने के बाद ही किसी क्लास को ज्वाइन करें।
• अनुभवी ट्रेनर से ही टैटू मेकिंग सीखें।
• मेट्रो सिटीज़ में कई प्राइवेट क्लासेस भी टैटू मेकिंग का कोर्स कराते हैं।
क्या हो क्वालिफिकेशन –
यूं तो टैटू मेकिंग के लिए आपका क्रिएटिविटी में माहिर होना ही काफी है, लेकिन शरीर से सीधे संबंधित कला होने के कारण आपको साइंस और स्टर्लाइजेशन का भी पूरा ज्ञान होना चाहिए। टैटू मेकिंग के लिए त्वचा की ऊपरी परत में स्याही द्वारा किसी डिजाइन को उकेरा जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप त्वचा संबंधी बीमारियों और संक्रमण के प्रति संवेदनशील हों।
टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए जरूरी स्किल –
एक सफल टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए डिजाइनिंग का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की कुंजी भी सधे हुए हाथों से किसी इमैजिनेशन को ज्यों का त्यों किसी बॉडी पर उकेर देना है। यहां जरा-सी गलती आपकी साख के लिए नुकसानदेय हो सकती है।
• वो पहले एक बेहतरीन कलाकार हो। टैटू बनाना एक कला है, अतः एक कलाकार ही इसकी बारिक़ियों को समझ सकता है।
• क्रिएटिव – आर्टिस्ट के साथ-साथ क्रिएटिव होना भी बहुत ज़रूरी है। इस फिल्ड में अगर टॉप पर पहुंचना है, तो हर पल कुछ नया करना होगा ताकि लोग आपकी कला से प्रभावित हो सकें।
• टैटू के प्रति लगाव – किसी भी विधा में आगे बढ़ने के लिए उसके प्रति लगाव होना बहुत ज़रूरी है। जब तक आपका अपने प्रोफेशन के प्रति रुझान नहीं बढ़ेगा तब तक आप अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाएंगे।
• संयम और लगन – टैटू मेकिंग आसान नहीं है। साधारण से लेकर कई जटिल डिज़ाइन भी बनाने पड़ते हैं जिसमें काफ़ी समय और मेहनत लगती है।ऐसे में इस कला को सीखने के लिए संयम और लगन की बहुत आवश्यकता है।
• सकारात्मक सोच – दूसरे कोर्स की तरह टैटू मेकिंग की ट्रेनिंग आसान नहीं। आसानी से इसकी क्लासेस नहीं मिलती। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
एक अच्छे ट्रेनर की तलाश करनी पड़ती है। बहुत जल्दी निराश होने वालों के लिए ये क्षेत्र नहीं है।
• क्विक लर्नर – टैटू मेकिंग के लिए क्विक लर्नर (जल्दी सीखने की क़ाबिलियत) होना बहुत ज़रूरी है। ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां हर पल कुछ नया होता रहता है। ऐसे में अगर आप क्विक लर्नर नहीं हैं तो आप दूसरों से पीछे रह जाएंगे।
टैटू आर्टिस्ट की कमाई –
इस करियर में अच्छे टैटू आर्टिस्ट करियर की शुरुआत 20 हजार रुपये की मासिक कमाई से कर सकते हैं। इसके बाद अपनी योग्यता और प्रसिद्धि के आधार पर आप अधिक से अधिक कमा सकते हैं। इसमें दो तरह से कमाया जा सकता है। अगर आपके पास निवेश के लिए भारी रकम है तो खुद का स्टूडियो खोल कर यह काम शुरू कर सकते हैं। वहीं दूसरा विकल्प फ्रीलांसर के तौर पर टैटू एक्सपर्ट बनने का है। यहां डिजाइन के हिसाब से प्रति घंटे की कमाई होती है। आप बॉडी आर्ट बना कर एक दिन में 10 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
सफलता के लिए टिप्स –
पोर्टफोलियो तैयार रखें: जब भी आप कहीं टैटू आर्टिस्ट के तौर पर काम करने जा रहे हैं तो आपका पोर्टफोलियो तैयार होना चाहिए। इसके लिए आपके पास किसी बड़े स्टूडियो से साल-दो साल की अप्रेंटिसशिप का प्रमाण पत्र और आपके द्वारा बनाए गए खास-खास डिजाइन होने चाहिएं।
मशीन और औजारों का ज्ञान हो: एपीटी के मानकों के अनुसार यह अप्रेंटिसशिप कम से कम तीन साल की होनी चाहिए। इस दौरान आर्टिस्ट को एक टैटू डिजाइन सीखने के साथ-साथ प्रोफेशनल तौर-तरीके भी सीखने चाहिए। टैटू मशीन के इस्तेमाल से भी अहम है स्टरलाइज्ड औजारों की उपयोगिता को समझना।
सेमिनार से जुड़ी जानकारियां रखें: टैटू मेकिंग के क्षेत्र में आए दिन त्वचा रोगों और संक्रमण को लेकर सेमिनार होते रहते हैं। एक सफल आर्टिस्ट अगर टैटू मेकिंग के क्षेत्र में आकर भी इस बारे में नहीं जानता तो वह कभी भी इस क्षेत्र में सफलता हासिल नहीं कर सकता। आपको लाइसेंस लेने के लिए भी इससे संबंधित दस्तावेज देने होंगे।
जल्द से जल्द लाइसेंस ले लें: टैटू आर्टिस्ट को 360 घंटे की ट्रेनिंग और 50 सफल टैटू बनाने पर एक स्वीकृत आर्टिस्ट मान लिया जाता है। इसके बाद एक लिखित परीक्षा द्वारा उसके गुणों की जांच की जाती है। इस के बाद ही उसे किसी नामी संस्था की ओर से लाइसेंस दिया जा सकता है।
सफलता के लिए लगातार सीखते रहें: टैटू आर्टिस्ट के लिए हर पल बदलते फैशन से अपडेट रहना जरूरी है। अगर वह इंटरनेट, सेमिनार और वर्कशॉप द्वारा अपने को अपडेट करता रहे, तभी वह सफल आर्टिस्ट बन सकता है।
टैटू आर्टिस्ट के लिए करियर स्कोप –
टैटू मेकिंग का काम शुरू करने के लिए आप छोटे या बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए किसी तरह की बाध्यता नहीं होती। टैटू मेकिंग का काम शुरू करें आइए, जानते हैं –
• घर से शुरू करें टैटू मेकिंग का काम सीखने के बाद आप अपने बिज़नेस की शुरुआत घर से ही कर सकते हैं।
• शुरुआती दौर में आप छोटे-छोटे पैम्पलेट और दोस्तों की मदद से इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
• मॉल्स बड़े-बड़े मॉल्स से भी आप टैटू मेकिंग का काम शुरू कर सकते हैं। ये एक अच्छी शुरुआत हो सकती है।
• स्टूडियो बड़े लेवल पर टैटू मेकिंग का काम शुरू करने के लिए आप किसी स्टूडियो से जुड़ सकते हैं। पहले ट्रेनी के तौर पर फिर अपना ख़ुद का स्टूडियो भी शुरू कर सकते हैं।
• टैटू पार्लर मेट्रो सिटीज़ में बड़े-बड़े टैटू पार्लर भी होते हैं। किसी भी अच्छे पार्लर से आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
कौन से टैटू सीख सकते हैं –
किसी भी ट्रेनर से टैटू सीखते व़क्त इस बात का ध्यान रखें कि आपको सभी प्रकार के टैटू बनाना वहां सिखाया जाए।
आइए,जानते हैं टैटू के प्रकार के बारे में-
एब्सट्रैक्शन टैटू
नेचुरलिस्टिक टैटू
सिम्प्लिफिकेशन टैटू
कॉम्प्लेक्स टैटू
भारत में प्रचलित ख़ास टैटू –
दुनिया के हर देश का अपना कुछ स्टाइल होता है।भारत में किस तरह के टैटू का प्रचलन अधिक है आइए जानते हैं –
इंडियन गॉड्स टैटू
पैरेंटल ब्लेसिंग टैटू
मेहंदी टैटू
पिकॉक फीदर टैटू
फेस ऑफ द सन टैटू
एनिमल टैटू
फ्लावर टैटू
बर्ड टैटू
नेम टैटू
ज़ॉडिक साइन टैटू